हल्द्वानी-NET-NEET में गड़बड़ी पर कांग्रेस का हल्लाबोल, दोषियों के खिलाफ की सख्त कार्रवाई की मांग

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



नेट एग्जाम में गड़बड़ियों के बाद यूजीसी नेट एग्जाम रद्द होने पर कांग्रेस ने हल्द्वानी में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगते हुए छात्रों के लिए न्याय की मांग की है।

शुक्रवार को हल्द्वानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए बुद्धपार्क में पुतला फूंका। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नीट और नेट जैसी महत्वपूर्ण परीक्षाओं के पेपर लीक होने पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया।

दोषियों के खिलाफ की सख्त कार्रवाई की मांग
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हरीश पनेरू ने कहा कि जिन परीक्षाओं से देश के डॉक्टर और इंजीनियर जैसे महत्वपूर्ण जिम्मेदार अधिकारी बनते हैं, अगर उन परीक्षाओं में ही इस तरह की धांधली होगी तो हमारा देश किधर जाएगा? कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।