कांग्रेस का बड़ा आरोप, निकाय चुनाव टालना चाहती है सरकार
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्य मंत्री ललित जोशी ने निकाय और पंचायत चुनाव को सरकार द्वारा एक साथ कराए जाने की सुगबुगाहट को लेकर राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने बड़ा आरोप लगाया है कि सरकार निकाय चुनाव टालना चाहती है।
कांग्रेस नेता ललित जोशी ने सरकार पर निकाय चुनाव को जानबूझकर रोके जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार में हालात इतने बुरे हो गए हैं कि हाईकोर्ट को भी चुनाव कराने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ रहा है। उसके बावजूद भी ये सरकार कोई न कोई बहाना बनाकर चुनाव को पीछे धकेलना चाहती है।
सका परिणाम राज्य सरकार को भुगतना पड़ेगा
उन्होंने कहा कि सरकार निकाय चुनाव टालना चाहती है लेकिन जनता सब जानती है। भाजपा को इससे कोई फायदा नहीं होगा। उल्टा लोग ये समझने लगे हैं की चुनाव आयोग और सरकार का गठजोड़ लोकतंत्र के लिए खतरा बनता जा रहा है। इसका परिणाम राज्य सरकार को भुगतना पड़ेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें