कांग्रेस आज से निकालेगी केदारनाथ बचाओ यात्रा, हर की पैड़ी से होगी शुरू

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



कांग्रेस 24 जुलाई से केदारनाथ बचाओ यात्रा निकालने जा रही है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि आज सभी कांग्रेस जन सुबह हर की पैड़ी पहुंचेंगे। जहां पर वो पूजा अर्चना और गंगा स्नान करने के बाद पैदल केदारनाथ धाम के लिए रवाना होंगे।


दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनाने के बाद शुरू हुए विवाद के बाद कांग्रेस ने केदारनाथ बचाओ यात्रा निकालने का ऐलान किया था। जो कि आज से शुरू होने जा रही है। यात्रा हर की पैड़ी से शुरू की जाएगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बताया कि ये यात्रा लगभग 15 दिन की होगी। जो विभिन्न पड़ावों से होकर गुजरेगी। इसमें कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे।

करन माहरा ने लोगों को बरगलाने का लगाया आरोप
करन माहरा ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली में भगवान केदारनाथ की शिला को ले जाया गया है ये करोड़ों हिंदुओं की आस्था पर ठेस पहुंचाने का काम प्रदेश सरकार ने किया है। केदारनाथ धाम सिर्फ एक है जो कि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है। उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों को बरगलाया जा रहा है कि जो लोग केदारनाथ नहीं जा सकते वो दिल्ली में ही अगर दर्शन कर ले तो उनको वहीं पर पुण्य मिल जाएगा।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि क्यूआर कोड भी सरकार ने जारी किया है। लेकिन अगर उसे पर कोई श्रद्धालु पैसा डालता है तो वो सीधे केदारनाथ धाम दिल्ली ट्रस्ट के अकाउंट में जा रहा है। इसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह से जो 230 किलो सोना चोरी हुआ था आखिर में कहां गया ? उसकी कोई जानकारी नहीं दे रहा है। ना ही इस पर कोई जांच बैठा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने के दौरान वहां के नियमों को तोड़ा उसमें भी बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति प्रधानमंत्री को नोटिस नहीं दे पाई। ये भी कांग्रेस सरकार से जरूर पूछेगी।