निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियां तेज, बैठकों का दौर हुआ शुरू
![निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियां तेज, बैठकों का दौर हुआ शुरू congress flag uttarakhand news](https://khabaruttarakhand.com/wp-content/uploads/2021/06/congress-uttarakhand.jpg)
निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की सूची जारी होने के बाद से प्रदेश में हलचल देखने के लिए मिल रही है। जहां एक ओर बीजेपी ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। तो वहीं कांग्रेस ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी है। कांग्रेस में बैठकों का दौर शुरू हो गया है।
निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियां तेज
प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारीयां तेज कर दी है। कांग्रेस में अब बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। आज कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव की तैयारियों को जांचा।
निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी करेगी बेहतर प्रदर्शन
प्रदेश सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि कुछ समय पहले आईसीसी के द्वारा जिला प्रभारी नियुक्त किए गए थे। वे अपने-अपने क्षेत्र में जाकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं और चुनाव की रणनीतियां तैयार कर रहे हैं। इसको लेकर आज भी बैठक हुई और निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें