कांग्रेस नेता हरीश रावत का कटा वोटर लिस्ट से नाम, पढ़ें पूरी खबर
उत्तराखंड में 100 नगर निकायों के लिए मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हो गए हैं. सुबह से ही लोग अपने घरों ने निकलकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं इसी बीच कांग्रेस नेता हरीश रावत का वोटर लिस्ट से नाम काटने की खबर सामने आ रही है.
कांग्रेस नेता हरीश रावत का कटा वोटर लिस्ट से नाम
कांग्रेस नेता हरीश रावत का नाम हाल ही में उत्तराखंड के नगर निकल चुनावों के लिए वोटर लिस्ट से हटाए जाने की खबर सामने आई है. इसका पता कांग्रेस नेता को तब पता चला जब वोटर लिस्ट में उन्होंने अपना नहीं पाया. हालांकि उनका नाम दूसरे पोलिंग बूथ में शामिल है. जो उनके घर से दूरी पर है. हरदा ने आरोप लगाया कि यह एक साजिश हो सकती है.
शाम पांच बजे तक कर सकेंगे मतदान
उत्तराखंड में छोटी सरकार चुनने के लिए आज सुबह आठ बजे से ही मतदान शुरू हो गया है. शाम पांच बजे तक लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. प्रदेश में कुल 1 हजार 516 मतदान केंद्र और 3,394 मतदेय स्थल हैं. इनमें से 592 संवेदनशील और 412 अतिसंवेदनशील मतदेय स्थल शामिल हैं
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें