कांग्रेस ने की पंचायत चुनाव स्थगित करने की मांग, लगाया वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप





उत्तराखंड में पंचायत चुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है. हाईकोर्ट द्वारा ऐसे प्रत्याशियों के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने के फैसले के बाद, जिनके नाम नगर निकाय और ग्राम पंचायत दोनों की मतदाता सूची में दर्ज हैं, अब कांग्रेस ने इन चुनावों को तत्काल स्थगित करने की मांग की है.
वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों का लगाया आरोप
कांग्रेस का आरोप है कि राज्य में पंचायत चुनाव की पूरी प्रक्रिया मतदाता सूची की भारी अनियमितताओं पर टिकी है. प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने कहा कि हाईकोर्ट का आदेश इस बात का प्रमाण है कि कांग्रेस जो शुरू से कह रही थी, वह सही था. महर्षि ने कहा हम लगातार कह रहे थे कि वोटर लिस्ट में व्यापक गड़बड़ियां हैं और अब कोर्ट ने भी इसी ओर इशारा कर दिया है.
कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप
राजीव महर्षि ने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव आयोग निष्पक्ष तरीके से काम नहीं कर रहा है और कांग्रेस समर्थित कई प्रत्याशियों के नामांकन जानबूझकर रद्द किए गए हैं. महर्षि ने कहा चुनाव आयोग खुद चुनाव में गड़बड़ी कर रहा है और भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है. हाईकोर्ट के आदेश से यह स्पष्ट हो गया है कि चुनाव प्रक्रिया में खामियां थी.
कांग्रेस ने सरकार से की चुनाव स्थगित करने की मांग
कांग्रेस ने मांग की है कि सरकार को तत्काल पंचायत चुनाव स्थगित कर देने चाहिए. महर्षि ने कहा हाईकोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है, लेकिन यह फैसला तब आया जब चुनाव की तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी थी. अब यह स्पष्ट हो गया है कि चुनाव प्रक्रिया त्रुटिपूर्ण रही है.उन्होंने कहा सरकार को फिलहाल चुनाव पर रोक लगाना चाहिए और पूरी प्रक्रिया की दोबारा समीक्षा कर नए सिरे से पारदर्शी चुनाव कराए जाने चाहिए
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें