Congress-कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने एक दिन पत्रकार बन कर खोली सरकार की पोल
नायक फ़िल्म के एक्टर अनिल कपूर की तरह पत्रकार बनकर सरकार की पोल खोल कर रख दी।
Haldwani skt. com
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलूटिया ने एक दिन पत्रकार बन कर सरकार के द्वारा किए गए ईजा बैणी के नाम से आयोजित किए गए इवेंट पर जोरदार कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता के टैक्स के पैसे से पूर्ति विभाग ने 800 गाड़ियां लोगो को लाने के लगाया गया। निगम से पर्चियां बाटी गई।
लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी इतना बेकार खाना जो की हैड़ा खान रोड पर फेंका गया ।महिलाएं वीडियो में कहती देखी गई कि उन्हें सड़ा हुआ खाना दिया गया उन्हें उसमें बदबू आ रही थी जिसकी वजह से उन्होंने खाना नहीं खाया और भविष्य में वह है ऐसे कार्यक्रमों में नहीं आएंगे
नायक फ़िल्म में जिस तरह अनिल कपूर ने एक दिन का मुख्य मंत्री बनकर सरकार की पोलखोल कर रख दी। उसी तर्ज से कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलूटिया ने प्रवक्ता के पद को किनारे रखकर पत्रकार बनकर सरकार की कमियों को उजागर कर दिया उन्होंने लोगों को हो रही परेशानी को वीडियो के माध्यम से जनता और मीडिया तक पहुंचाया तथा लाखों रुपए खर्च करने के बाद जिस तरह से खराब खाना काठगोदाम के हैड़ाखान मार्ग पर फेंका है उसको भी कवरेज के माध्यम से जनता तक पहुंचा कर सरकार की पोलखोल दी।
स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई के निर्देश देने के बाद वहां के अध्यापकों को जबरन कार्यक्रम स्थल पर बुलाया गया । उन्होंने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इजाबनी तो तब खुश होगी जब ईजा बैणी बनी के बेटे व भाई को रोजगार मिलेगा और गांव में रहने वाली महिला को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी ।अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ तथा बागेश्वर जैसे दुर्गम क्षेत्रों में अभी भी प्रसूताओं को डिलीवरी के लिए हल्द्वानी आना पड़ता है और यहां भी सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था नहीं रहती है तथा उसे निजी अस्पतालों में लूटना पड़ता है।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन के अधिकारियों ने जिस तरह से भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में सरकारी धन को दोनों हाथों से खर्च कर उसका दुरुपयोग किया उससे बढ़िया है कि वह भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में ही काम करने लग जाए
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें