#Congress कांग्रेस ने यूपी के सीएम योगी से की मांग, वीर चंद सिंह गढ़वाली के परिजनों को दिलाया जाए भूमि अधिकार
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर चंद सिंह गढ़वाली के परिजनों को भूमि अधिकार दिलाए जाने की मांग उठाई है।
वीर चंद सिंह गढ़वाली के परिजनों को दिलाया जाए भूमि अधिकार
कांग्रेस ने वीर चंद सिंह गढ़वाली के परिजनों को भूमि अधिकार दिलाए जाने की मांग की है। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इसकी मांग की है। कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि 1857 के बाद पहला सैन्य विद्रोह करने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर चंद्र सिंह गढ़वाली का परिवार आज भूमि अधिकार के लिए भटक रहा है।
कांग्रेस ने यूपी के सीएम योगी से की मांग
कांग्रेस का कहना है कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के परिवार को उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा ने 60 बीघा जमीन 90 साल के लिए बिजनौर जिले के हल्दु खाता में लीज पर दी थी। उस जमीन का रिनुअल नहीं हो पाया। बिजनौर के वन विभाग ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के परिवार को नोटिस भेजा है जिसमें कहा गया है कि लीज की फीस जमा नहीं की गई है जिसको अतिक्रमण माना गया और जमीन खाली करने के नोटिस जारी कर दिए गए हैं।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का परिवार खा रहा दर-दर की ठोकरें
सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि आलम यह हो गया है कि जहां एक तरफ देश भर में अमृत काल महोत्सव मनाया जा रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का परिवार अपनी जमीन को बचाने के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा है।
उनका परिवार कई समय से जमीन की लीज रिन्यू कराये जाने की मांग कर रहा है। लेकिन लीज रिन्यू नहीं की जा रही है। कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि बिजनौर वानप्रभाग से फाइल मंगाकर लीज को रिन्यू करने की जगह वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के परिवार को भूमि धरी का अधिकार दिया जाना चाहिए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें