कमिश्नर दीपक रावत ने प्लॉट नहीं देने पर अपनाया कड़ा रुख, क्रेता को दिलाए ₹2 लाख वापस
हल्द्वानी एसकेडी डॉट कॉम
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के द्वारा जनता की समस्याओं को सुनने के लिए लगाया जाने वाला जनसंपर्क अभियान लोगों की दिक्कतों को दूर करने में बड़ी भूमिका निभाता आ रहा है जमीन के फर्जी मामले अधिक कमिश्नर के दरबार में आते हैं ऐसा ही एक मामला आज भी निस्तारित किया गया जहां क्रेता को विक्रेता द्वारा नोट नहीं दिया जा रहा था और साक्ष पैसे देने पर भी आनाकानी की जा रही थी जिसकी शिकायत कमिश्नर दरबार में नवीन राम पुत्र नारायण राम निवासी ग्राम काभडी, पो0 दन्या जिला अल्मोडा ने की।
जा
जानकारी के मुताबिक सन् 2016 में ग्राम मीठा आंवला तहसील हल्द्वानी में 1500 वर्ग फीट भूमि 2 लाख की धनराशि से मोहन राम से क्रय की गई थी। उक्त भूमि का इकरारनामा दोनों की आपसी सहमति के आधार पर 14 जनवरी 2016 को 2 लाख रूपये में हुआ था। नवीन राम ने बताया कि क्रय की गई भूमि का विक्रेता द्वारा ना ही कब्जा दिया गया और धनराशि मांगने पर धनराशि भी वापस नही की गई।
नवीन राम ने आयुक्त से प्रार्थना पत्र के द्वारा मोहन राम से दो लाख वापस दिलाने का अनुरोध किया। आयुक्त ने भूमि क्रेता एवं विक्रेता दोनों को कार्यालय में तलब किया। शनिवार को मोहन राम द्वारा नवीन राम को दो लाख का चैक दिया गया। नवीन राम ने आयुक्त का आभार व्यक्त किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें