राज्य स्थापना दिवस की 25वीं जयंती पर क्वींस स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम

Ad Ad
ख़बर शेयर करें

क्वींस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में उत्तराखंड स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया 💐

हल्द्वानी skt.कॉम

 क्वींस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में उत्तराखंड स्थापना दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और राज्यगीत से हुई।

स्कूल के प्रबंध निदेशक एडवोकेट आरपी सिंह ने कहा कि उत्तराखंड तेजी से विकास कर रहा है इसके लिए हम राज्य आंदोलनकारी के त्याग के ऋणीहैं जिसके वजह से राज्य बना

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें लोकगीत, लोकनृत्य और राज्य की संस्कृति पर आधारित नाट्य मंचन शामिल रहा। बच्चों ने पारंपरिक वेशभूषा में उत्तराखंड की झलक प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य  श्री बीoबी पांडे जी ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, वीर सपूतों और प्राकृतिक सौंदर्य पर हम सभी को गर्व होना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को राज्य के विकास में योगदान देने का संदेश दिया।

कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए। पूरा विद्यालय देशभक्ति और उत्तराखंडी गौरव के रंग में सराबोर दिखा।