नाबालिग हॉकी खिलाड़ी के साथ रेप करने वाला आरोपी कोच गिरफ्तार, किशोरी ने दी थे तहरीर

Ad
ख़बर शेयर करें

नाबालिग हॉकी खिलाड़ी के साथ रेप करने वाला आरोपी कोच गिरफ्तार

हरिद्वार के रोशनाबाद में लगे शिविर में नाबालिग हॉकी खिलाड़ी के साथ रेप करने वाले कोच कोण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें बीती रात नाबालिग ने पुलिस को मामले की तहरीर दी थी.

नाबालिग हॉकी खिलाड़ी के साथ रेप करने वाला आरोपी कोच गिरफ्तार

बता दें नेशनल गेम्स शुरू होने के लिए अब कुछ ही दिनों का समय बचा है. इस बीच सिडकुल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग हॉकी खिलाड़ी ने अपने कोच पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. नेशनल गेम्स के मद्देनजर रोशनाबाद में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होना है. जिसके लिए तैयारी चल रही है. रोशनाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में शिविर चल रहे हैं, जहां खिलाड़ियों को प्रैक्टिस कराई जा रही है.

मामले की जांच जारी

हॉकी खिलाड़ी भी अभ्यास के लिए शिविर में पहुंची थी. रविवार रात खिलाड़ी पुलिस के पास पहुंची और मामले को लेकर तहरीर दी. हॉकी खिलाड़ी ने पुलिस को बताया कि कोच ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी का कहना है कि मामले की अभी जांच जारी है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.