UKSSSC पेपर लीक: बेरोजगार संघ के विरोध पर CM ने दिखाया सख्त रुख!, दी चेतावनी

Ad Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

cm dhami UKSSSC पेपर लीक

उत्तराखंड में UKSSSC पेपर लीक मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। बेरोजगार संघ की ओर से धरना लगातार चौथे दिन भी जारी है। धरना प्रदर्शन के दौरान कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें कुछ युवा युवतियां राज्य में नेपाल जैसी स्थिति पैदा होने की चेतावनी दे रहे हैं।

बेरोजगार संघ के विरोध पर सीएम धामी ने दिखाया सख्त रुख

सीएम धामी ने इस पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। सीएम धामी ने बेरोजगार संघ के नेताओं, विशेषकर बॉबी पंवार को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये वे लोग हैं जिन्होंने अभी तक कोई परीक्षा नहीं दी है और नकल के आरोप उठा रहे हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पिछले चार सालों में उनकी सरकार ने लगभग 25 हजार नियुक्तियां पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से की हैं। मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट किया कि इस दौरान ऐसा कोई प्रकरण नहीं आया जिसमें नकल की गई हो।

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी

सीएम ने हाल ही में सामने आए नकल प्रकरण का जिक्र करते हुए कहा कि आरोपियों को पकड़ लिया गया है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी केंद्र या परीक्षा से संबंधित जिम्मेदार व्यक्ति पर अगर अपने दायित्व का उल्लंघन पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। सीएम ने कहा किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।