विहिप की बैठक में पहुंचे सीएम धामी, संतों से लिया आशीर्वाद, कहा- जल्दी ही लागू होगा यूसीसी
सीएम पुष्कर सिंह धामी कनखल में श्री कृष्ण निवास आश्रम में विश्व हिंदू परिषद क बैठक में पहुंचे। यहां पर सीएम धामी ने संतों से आर्शीवाद लिया। इसके साथ ही सीएम ने बैठक में यूसीसी को लेकर कहा कि जल्द ही प्रदेश में समान नागरिक संहिता कानून को लागू किया जाएगा।
पुष्कर सिंह धामी कनखल में श्री कृष्ण निवास आश्रम में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शन मंडल की बैठक में पहुंचे। जहां संतों ने सीएम धामी का माल्यापर्ण कर स्वागत किया। इस दौरान सीएम ने संतों का आर्शीवाद लिया।
जल्द लागू होगा यूसीसी
बैठक में सीएम धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता कानून का 90 फीसदी काम पूरा किया जा चुका है। यूसीसी को जल्द ही प्रदेश में सागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि समिति 30 जून को अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेगी। जिसके बाद इसे लागू किया जाएगा।
यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड ऐसा राज्य बनने जा रहा है जो सामान नागरिक सहायता लागू करेगा। इसके साथ ही सीएम धामी ने कहा कि संतों ने जो उनसे अपेक्षा रखी है वो उन्हें पूरा करने का कार्य करेंगे। इस मौके पर सीएम धामी का साधु संतों ने लैंड जिहाद के खिलाफ लिए गए फैसले का सम्मान किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें