सीएम धामी की अध्यक्षता में आज होगी कैबिनेट बैठक, UCC पर लगेगी मुहर
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आगामी छह फरवरी को होने वाली कैबिनेट बैठक रविवार को की जाएगी। बैठक में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर चर्चा कर मुहर लगाई जाएगी।
बता दें शनिवार को हुई कैबिनेट बैठक में यूसीसी पर चर्चा नहीं हो सकी। जिसके चलते बैठक में फैसला लिया गया कि आगामी छह फरवरी को कैबिनेट बैठक की जाएगी। बैठक में यूसीसी ड्राफ्ट पर मुहर लगाकर बिल को विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा।
टेक्निकल पेंच के चलते किया फैसला
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टेक्निकल पेंच के चलते आज ही कैबिनेट बैठक बुलाई गई है। बता दें आज विधानसभा में हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में ये फैसला लिया गया। जानकारी के मुताबिक बिना कैबिनेट में पास हुए ड्राफ्ट को कार्यमंत्रणा में शामिल नहीं किया जा सकता था। जिसके चलते आज ही कैबिनेट बैठक बुलाई गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें