यूट्यूबर Sourav Joshi के रिसेप्शन में पहुंचे CM Dhami, न्यूली वेड कपल को दिया आशीर्वाद, देखिए वीडियो

हाल ही में हल्द्वानी के फेमस यूट्यूबर सौरव जोशी ने ऋषिकेश (rishikesh) में 25 नवंबर को उन्होंने अवंतिका भट्ट (Avantika Bhatt) के साथ सात फेरे लिए। इसी बीच अब आज बुधवार को उनका वेडिंग रिसेप्शन था। जिसमें खुद सीएम धामी ने शिरकत की। साथ ही उन्होंने न्यूली वेड कपल को आशीर्वाद भी दिया।
सौरव जोशी के रिसेप्शन में पहुंचे सीएम धामी CM Dhami in sourav joshi wedding reception
आज यानी बुधवार को सौरव जोशी का वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किया। जिसमें उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम धामी को भी इंविटेशन भेजा। ऐसे में सीएम धामी भी उनके वेडिंग रिसेप्सन में पहुंचे। जहां उन्होंने न्यूली वेड को आशीर्वाद दिया। इसी की ही एक वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है।
Video- https://youtu.be/mv5KYXkTUiE?si=tW67bipBDrvhyG5_
ऋषिकेश में रचाई शादी
बताते चलें कि ऋषिकेश (rishikesh) के तपोवन स्थित एक रिजॉर्ट में सौरव जोशी ने 25 नवंबर (Sourav Joshi Wedding Date) को अवंतिका भट्ट (Avantika Bhatt) के साथ सात फेरे लिए। ये शादी पूरी तरह से गोपनीय रखी गई। हालांकि शादी की कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

