रुद्रपुर पहुंचे सीएम धामी, BJP के मेयर प्रत्याशी के लिए मांगे वोट
मल्लीताल और हल्द्वानी के बाद सीएम धामी भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार के लिए रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने भाजपा के मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा और अन्य भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की.
रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रोड शो के दौरान समर्थकों की बड़ी संख्या में भीड़ देखने को मिली. अपने संबोधन में सीएम धामी ने कहा हमारी सरकार प्रदेश की डेमोग्राफी को संरक्षित करने के लिए काम कर रही है. प्रदेश में लैंड जिहाद और थूक जिहाद पर सख्त कार्रवाई की गई है.
उत्तराखंड में जल्द लाया जाएगा सख्त भू कानून : CM
मुख्यमंत्री धामी ने कहा प्रदेश में सुख, शांति और सुशासन स्थापित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. प्रदेश में नियम विरुद्ध जमीन खरीदने वालों की संपत्ति को सरकार में निहित किया जा रहा है. जल्द ही प्रदेश में सख्त भू कानून लाया जाएगा.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें