हल्द्वानी पहुंचे सीएम धामी, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण
उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में बारिश ने तबाही मचाई हुई है. सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी पहुंचकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया.
सीएम धामी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को हल्द्वानी पहुंचकर भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया. सीएम धामी ने हल्द्वानी के गौला पार क्षेत्र का भी दौरा किया। सीएम ने अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट पर रहकर राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश. बता दें राज्य में हुई भारी बारिश और आपदा पर सीएम खुद नजर बनाये हुए हैं. इसके साथ ही सभी जिले के अधिकारियों को ग्राउंड में जाकर लोगों की तत्काल मदद करने के निर्देश दिए हैं.
IMD ने उत्तराखंड के इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार मंगलवार को राजधानी देहरादून समेत, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, उधमसिंह नगर जिले में कहीं-कहीं तेज बारिश के साथ ही कई दौर की भारी बारिश की संभावना जताई है। जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मौसम वैज्ञानिकों ने संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की आशंका को देखते हुए ना जाने की अपील भी की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें