सीएम धामी ने धनतेरस पर विधायकों को दिया बड़ा तोहफा

Ad Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें



उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मूलमंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास‘ का उत्कृष्ट अनुकरण करते हुए राज्य के विकास में दलीय सीमा से ऊपर उठकर फिर एक कदम और बढ़ाया है। मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों को सचिवालय स्तर पर उनके ओर से प्रेषित प्रस्तावों के निस्तारण में सहयोग के लिए दो आईएएस अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित कर धनतेरस और दीपावली के उपहार स्वरूप विशेष पत्र प्रेषित किया है।


विधायकों को अपने क्षेत्र में निरन्तर भ्रमण के दौरान संज्ञान में आने वाली जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण और क्षेत्र के विकास से सम्बन्धित योजनाओं के प्रस्तावों पर सचिवालय स्तर पर सम्बन्धित विभागों से चर्चा, विमर्श के लिए बार-बार देहरादून आना पड़ता है। एक ओर जहां देहरादून आने से विधायकों का जनसम्पर्क और क्षेत्र भ्रमण का कार्य प्रभावित होता है, वही दूसरी ओर राजकीय समय व संसाधनों का भी व्यय होता है। इसीलिए मुख्यमंत्री धामी ने विधायकों की इस समस्या का समाधान करने के प्रयास में विधायकों की ओर से समय-समय पर उठाये गये विषय या विकास योजनाओं की प्राशासनिक व वित्तीय स्वीकृति से सम्बन्धित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण में सहयोग व समन्वय के लिए अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा के अपर सचिव स्तर के दो अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया है। कुमाऊँ मण्डल के लिए नवनीत पाण्डे व गढ़वाल मण्डल के विधायकों के सहयोग के लिए ललित मोहन रयाल अपर सचिव मुख्यमंत्री को दायित्व सौंपा गया है।
दोनों ही नोडल अधिकारी अपने-अपने मण्डल से सम्बन्धित विधायकों से प्राप्त प्रस्तावों के त्वरित निस्तारण के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों से समन्वय करते हुए विधायकों को वस्तुस्थिति से अवगत करायेंगे। मुख्यमंत्री ने कुछ दिन पूर्व ही विधायकों से दलीय सीमा से ऊपर उठकर राज्य के विकास के लिए 10-10 विकास योजनाओं के प्रस्ताव आमंत्रित किये गये है और अब फिर से विधायकों को सचिवालय स्तर पर प्राप्त प्रस्तावों के तत्परता से निस्तारण में सहयोग के लिए दो आईएएस अधिकारियों को इस प्रकार की जिम्मेदारी दिया जाना राज्य के विकास में सबको साथ लेकर चलने का एक और अभिनव प्रयास है, और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मूलमंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास‘ का उत्कृष्ट अनुकरण है।