सीएम धामी ने किया केदारनाथ उपचुनाव में जीत का दावा,कही ये बात

Ad
ख़बर शेयर करें


केदारनाथ विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जीत का दावा किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि केदारनाथ 7 विधानसभा सीट बीजेपी ऐतिहासिक मार्जिन के साथ जीत दर्ज करने जा रही है। इसके साथ ही भाजपा के प्रदेश महामंत्री ने भी केदारनाथ में जीत का दावा किया है।


केदारनाथ उपचुनाव में जीत के लिए बीजेपी ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। सीएम धामी खुद प्रचार में जुटे हुए हैं। जिसमें सीएम धामी ने केदारनाथ उपचुनाव में जीत का दावा किया है। सीएम ने कहा बीजेपी बहुत बड़े मार्जिन से जीतने जा रही है।

भाजपा प्रदेश महामंत्री ने कांग्रेस पर बोला हमला
केदारनाथ विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री और केदारनाथ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर प्रभारी बनाए गए आदित्य कोठारी ने केदारनाथ विधानसभा सीट पर जहां जीत का दावा किया है। आदित्य कोठारी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है।

20 नवंबर को होना है केदारनाथ में उपचुनाव
आपको बता दें कि केदारनाथ में 20 नवंबर को चुनाव होना है। साल 2011 की जगनणना के मुताबिक इनका प्रतिशत लगभग 0.17% है। वहीं ग्रामीण मतदाता 88,858 हैं जिनका प्रतिशत 99.48% है और शहरी मतदाता लगभग 464 हैं जिनका प्रतिशत 0.52% है।

केदारनाथ विधानसभा में कुल 90 हजार 540 मतदाता इस बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन मतदाताओं में 44 हजार 765 पुरुष मतदाता हैं और 45 हजार 565 महिला मतदाता हैं। केदारनाथ विधानसभा में अनुसूचित जाति के मतदाता लगभग 18,150 हैं। जो कि साल 2011 की जनगणना के मुताबिक लगभग 20.32% है। अनुसूचित जनजाति के मतदाता लगभग 152 हैं