राज्यपाल से समय न मिलने पर राजभवन के बाहर धरने पर बैठी कांग्रेस, पुलिस से हुई झड़प

उत्तराखंड में पंचायत चुनावों को लेकर कांग्रेस का विरोध लगातार तेज होता जा रहा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार को उस वक्त बड़ा कदम उठाया जब राज्यपाल से मुलाकात का समय न मिलने पर वे राजभवन गेट पर ही धरने पर बैठ गए।
राज्यपाल से समय न मिलने पर राजभवन के बाहर धरने पर बैठी कांग्रेस
बता दें कांग्रेस बीते कई दिनों से राज्यपाल से पंचायत चुनावों में कथित अनियमितताओं और निर्वाचन आयोग की भूमिका को लेकर मिलने का समय मांग रहा था, लेकिन बार-बार आग्रह करने के बावजूद भी उन्हें समय नहीं दिया गया।

कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने बताया कि वह खुद कई बार राज्यपाल से मिलने का आग्रह कर चुके थे, लेकिन उन्हें जानबूझकर अनसुना किया गया। उपेक्षा से नाराज़ होकर उन्होंने अपने साथियों के साथ राजभवन के मुख्य गेट के सामने धरना शुरू कर दिया और विरोध दर्ज कराया।
पुलिस के साथ हुई नोंक झोंक
वहीं धरने की सूचना मिलते ही पुलिस में हलचल मच गई। कुछ ही देर में मौके पर पहुंची पुलिस ने करण माहरा सहित प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोंक झोंक भी हुई।

पुलिस ने फिलहाल कांग्रेस नेताओं को गाड़ियों में बैठकर पुलिस लाइन भेज दिया। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार और चुनाव आयोग की मिलीभगत से पंचायत चुनावों को प्रभावित किया जा रहा है, और जब वे अपनी बात संविधान के अनुसार राज्यपाल के सामने रखना चाहते हैं, तब उन्हें दबाया जा रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें


समीक्षा एवम निरक्षण – एडीबी ने यूएसएसडीए के कार्यों पर लगाई गुणवत्ता की मोहर