NGT के आदेश के बाद एक्शन मोड़ पर आया नगर निगम, शुरू की अतिक्रमण की कार्रवाई

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


एनजीटी के आदेश बाद नगर निगम एक्शन मोड़ पर आ गया है। नगर निगम और पुलिस बल की संयुक्त टीम ने अपर नगर आयुक्त के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।


नगर निगम की टीम सोमवार को भारी पुलिस बल के साथ चुन्ना भट्टा के पास राजेश रावत कॉलोनी में अतिक्रमण को ध्वस्त करने पहुंच गई है। बता दें अतिक्रमण की कार्रवाई डालनवाला चंदर रोड बस्ती तक की जाएगी। एनजीटी के निर्देश के क्रम में साल 2016 के बाद किए गए अतिक्रमण को नगर निगम की ओर से ध्वस्त किया जा रहा है।

पुलिस ने किया था क्षेत्र का निरीक्षण
रविवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी डालनवाला आशीष भारद्वाज ने चूना भट्ठा से चंरद रोड क्षेत्र का निरीक्षण किया। बतया जा रहा है पहले दिन 27 अवैध कब्जों को हटाने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। अपर नगर आयुक्त के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है