सेंट पॉल स्कूल में बाल दिवस पर बच्चों ने की जोरदार प्रस्तुति
हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम
बाल दिवस के अवसर पर सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई. स्कूल प्रबंधन की ओर से बच्चों के चाचा जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा उनके द्वारा भारत के लिए शादी के समय और आजादी के बाद भारत के प्रधानमंत्री रहने के दौरान किए गए कार्यों को विस्तार से बताया..
पंडित नेहरू की प्रतिमा पर प्रधान चार्य मनोज कुमार सिंह प्रबंधन की ओर से जरीना रोल्सटन और नरेंद्र साह ने माल्यार्पण किया .
बच्चों को पंडित नेहरू के बताए गए मार्ग पर चलने को कहा गया इस अवसर पर बच्चों को मिष्ठान भी वितरित किया गया बच्चों के सामने अध्यापकों ने कई के कार्यक्रम आयोजित किए संगीत के अध्यापक गौरव कुमार और उमेश तिवारी ने तबले और हारमोनियम तथा बांसुरी पर अपना प्रदर्शन किया. मीनाक्षी तोलिया, निशा कांडपाल और कमल जीत द्वारा अपने मोहक भाषणों से शानदार प्रस्तुति दी.. व्यापम देवेंद्र सिंह लटवाल द्वारा कविता प्रस्तुत की गई कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी राठौर और मनोज कुमार भट्ट ने किया. डीपीएस बिष्ट अर्चना सती समेत कई शिक्षक वह बच्चे इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें