कैलाश डिफेंस एवं फिजिकल एकेडमी और बॉक्सिंग क्लब के बच्चों ने सैनिक स्कूल परीक्षा में गाढ़े सफलता के झंडे

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt. com

कटघरिया के भगवानपुर प्राइमरी स्कूल के पास स्थित कैलाश रक्षा शारीरिक अकादमी और बॉक्सिंग क्लब के 12 छात्रों ने सैनिक स्कूल प्रवेश में सफलता के झंडे गाढ़े हैं

कैलाश रक्षा शारीरिक अकादमी और बॉक्सिंग क्लब के 12 छात्रों ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की लिखित परीक्षा में पास होकर सैनिक परंपरा को आगे बढ़ाने की अपनी ज़िद को साकार किया है।।

कक्षा 9 के छात्र पियुष ने 400 में से 338 अंक प्राप्त किए हैं, जबकि कक्षा 6 के छात्र दीपक ने 300 में से 239, काव्यांजलि ने 209 और हर्षित शर्मा ने 207 अंक प्राप्त किए हैं।

12 छात्रों की इस सफलता ने न केवल अकादमी को ही नही बल्कि समाज को भी गर्वानीत किया है। यह साबित करता है कि लड़कों और लड़कियों में बराबरी की संभावनाएं हैं और वे दोनों ही क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकते हैं।


अकादमी प्रबंधक एक्स आर्मी कैलाश सिंह थापा जी ने बताया कि अकादमी की स्थापना के अल्प समय में ही अकादमी से छात्रों का चयन राजीव गांधी नवोदय विद्यालय कोटाबाग। बॉक्सिंग में मनीषा और दीपांशु दीयोपा ने नेशनल लेवल में भाग लिया उत्तराखंड की टीम से और 2 गर्ल्स ने उत्तराखंड स्टेट लेवल में गोल्ड मेडल और ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया । और 2 साल में 11 अग्निवीर इंडियन आर्मी में और सेना मिलिट्री पुलिस में 1 लड़की आरती ने फिजिकल मेडिकल क्वालीफाई किया ।अभी ज्वाइनिंग आना बाकी है भर्ती हुए।