बच्चों की अश्लील वीडियो शेयर करने का मामला, आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज
चाइल्ड पोर्नोग्राफी शेयर करने के आरोप में देहरादून के एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। केंद्र सरकार की साइबर टिप लाइन पोर्टल की निगरानी में ये मामला सामने आने के बाद कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है।
बच्चों की अश्लील वीडियो को किया था शेयर
मिली जानकारी के मुताबिक ये मुकदमा एसएसआई प्रदीप रावत की शिकायत पर दर्ज किया गया है। प्रदीप रावत ने बताया कि नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के तहत टिप लाइन पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी आदि अश्लील सामग्री की निगरानी की जाती है। जिसकी जांच एसटीएफ की ओर से की जाती है।
आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
मामला संज्ञान में आने के बाद कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट भेजी गई थी। एसएसआई प्रदीप रावत ने बताया किये वीडियो अहमदुल्ला खान निवासी नया नगर के मोबाइल से शायर की गई थी। इसमें मोबाइल में सिम भी अहमदुल्ला खान के नाम पर ही है। अहमदुल्ला के खिलाफ कोतवाली में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखना भी अपराध
बता दें चाइल्ड पोर्नोग्राफी की निगरानी केंद्र सरकार की टिप लाइन के माध्यम से की जाती है। टिप लाइन उन सभी मामलों की निगरानी करती है जिसमें बच्चों की अश्लील वीडियो, फोटो सर्कुलेट किए जाते हैं। इसके अलावा यदि कोई भी अपने मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर से अश्लील वीडियो देखता भी है तो वह भी अपराध की ही श्रेणी में आता है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें