शादी का झांसा देकर 27 लाख की ठगी! लास्ट मैसेज में लड़की ने कहा- ‘तू गरीब था, इसलिए छोड़ दिया’, साइबर फ्रॉड का सनसनीखेज मामला
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर इलाके में एक ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें एक युवती ने शादी का सपना दिखाकर युवक से करीब 27 लाख रुपए ऐंठ लिए। पीड़ित प्रिंस अभिनव ने बताया कि शादी की तलाश में उन्होंने शादी संगम…
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर इलाके में एक ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें एक युवती ने शादी का सपना दिखाकर युवक से करीब 27 लाख रुपए ऐंठ लिए। पीड़ित प्रिंस अभिनव ने बताया कि शादी की तलाश में उन्होंने शादी संगम प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन किया था, यहीं उनकी मुलाकात भावना शर्मा नाम की महिला से हुई।
युवती ने बनाया भरोसे का जाल
महिला ने खुद को मुंबई के अंधेरी में रहने वाला, संपन्न और हाई-प्रोफाइल परिवार की बेटी बताया। उसने फोटोज और बायोडाटा भेजकर प्रिंस का भरोसा जीता और धीरे-धीरे बातचीत WhatsApp पर शिफ्ट कर दी। बातचीत बढ़ने के बाद महिला ने शादी की बातें शुरू कर दी और उसे ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया।
फर्जी ट्रेडिंग कंपनी और डिपॉजिट स्लिप
महिला ने प्रिंस को NFM Capital Markets नाम की कंपनी में पैसा लगाने को कहा। जब प्रिंस ने निवेश के लिए रकम नहीं होने की बात कही, तो महिला ने फेडरल बैंक का 3.50 लाख रुपए का फर्जी डिपॉजिट स्लिप भेजा और भरोसा दिलाया कि पैसा सुरक्षित है। भरोसा होने के कारण प्रिंस ने कई किस्तों में 15,98,506 रुपए कंपनी के बताए खातों में भेज दिए। जब प्रिंस ने पैसे निकालने की कोशिश की, तो कस्टमर सपोर्ट ने 13,47,849 रुपए टैक्स के लिए जमा कराने का झांसा दिया। महिला ने फिर से फर्जी डिपॉजिट भेजकर प्रिंस को 8,47,849 रुपए और भेजने के लिए मनाया।
ठगी का खुलासा और ब्लॉकिंग
शक होने पर प्रिंस ने गूगल पर कंपनी का नाम खोजा और देखा कि हैदराबाद पुलिस ने चेतावनी जारी की थी कि NFM Capital Markets पहले भी लोगों से ठगी कर चुकी है। जब प्रिंस ने स्क्रीनशॉट महिला को भेजा, तो उसका अकाउंट तुरंत ब्लॉक कर दिया गया। आखिरी संदेश में महिला ने लिखा कि ‘तू गरीब था, इसलिए 3,50,421 रुपए नहीं लिए और छोड़ दिया।’
साइबर पुलिस कर रही जांच
पीड़ित प्रिंस ने तुरंत साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अब महिला की असली पहचान, उसके बैंक खातों और पूरे फ्रॉड नेटवर्क की जांच कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

