खुद को अडानी सीएनजी कंपनी का अधिकारी बताकर की ठगी… सीएनजी पंप मिला न ही 12 लाख
सिकंदराबाद की कजारिया कालोनी निवासी एक व्यक्ति को सीएनजी पंप लगवाने का झांसा देकर ठगों ने 12 लाख 70 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित ने एसएसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कराया है।
जोखाबाद चौकी क्षेत्र की कजारिया कालोनी निवासी चंचल सिंह ने बताया कि उन्होंने 23 अगस्त 2025 को गूगल के जरिये अडानी कंपनी सर्च कर सीएनजी पंप के लिए एक मेल कंपनी की वेबसाइट पर भेजा, लेकिन यह ई-मेल डिलीवर नहीं हो सका था। इसके बाद 25 अगस्त को पीड़ित के पास एक मेल आया, जिसकी आइडी अडानी कंपनी की बताई जा रही थी। मेल को किसी राकेश वर्मा नामक व्यक्ति के द्वारा भेजा गया था।
उसने खुद को अडानी सीएनजी कंपनी का एक अधिकारी बताया। इसके बाद आरोपित ने कुछ कागजात मांगे। इसे पीड़ित ने दे दिया। इसके बाद आरोपित ने अलग-अलग समय पर पीड़ित से फार्म भरने से लेकर साइट का दौरा करने और पंप लगवाने तक के नाम पर लगभग 12.70 लाख रुपये अलग-अलग खातों में डलवाए। कुछ समय बाद आरोपितों ने फोन उठाना बंद कर दिया। साथ ही उनकी मेल का भी कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद पीड़ित को अपने ठगे जाने की जानकारी हुई। पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की। एसपी क्राइम नरेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

