चैंपियन के बेटे की दबंगई: पूर्व मुख्य सचिव के बेटे से की मारपीट, पिस्तौल दिखाकर दी जान से मारने की धमकी-Video

Ad Ad
ख़बर शेयर करें
champion son divye pratap video viral (1)

राजधानी देहरादून से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने राजनीति व प्रशासनिक गलियारों में हलचल मचा दी है। पूर्व भाजपा विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप सिंह पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव एस. रामास्वामी के बेटे आर. यशोवर्धन से मारपीट करने और पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगा है। यही नहीं दिव्य के साथ मौजूद गनर ने कांस्टेबल राजेश सिंह पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का भी आरोप लगा है।

video- https://youtu.be/sQc3dfAcGXg?si=TFqRgYSjh1XE7UdV

चैंपियन के बेटे ने पूर्व मुख्य सचिव के बेटे से की मारपीट

राजपुर थाना पुलिस ने घटना के बाद दिव्य प्रताप सिंह और गनर राजेश सिंह के खिलाफ मारपीट, धमकी, हथियार लहराने और सड़क दुर्घटना सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल बोलेरो वाहन को मौके से सीज कर दिया है और लैंड क्रूजर की लोकेशन भी ट्रेस की जा रही है। पूरे प्रकरण के बाद आरोपी गनर को निलंबित कर दिया गया है।

साइड नहीं मिलने पर भड़के चैंपियन के बेटे दिव्य

तहरीर के अनुसार, आर. यशोवर्धन दिलाराम चौक से साईं मंदिर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पैसेफिक मॉल के पास पीछे चल रही कार ने उन्हें ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन सड़क संकरी होने के चलते वे साइड नहीं दे पाए। इससे गाड़ी सवार युवक भड़क गए। मसूरी डायवर्जन पर पहुंचते ही एक सफेद लैंड क्रूजर और बोलेरो ने यशोवर्धन की गाड़ी को टक्कर मारकर रोक लिया।

गनर पर गंभीर आरोप

पीड़ित का आरोप है कि गनर ने उन्हें सड़क पर गिराकर लात और घूंसों से हमला किया, जबकि दूसरे युवक ने उनके ड्राइवर की ओर पिस्तौल तानकर जान से मारने की धमकी दी। यही नहीं, बताया गया कि हमले के दौरान गनर ने यशोवर्धन की शर्ट पर लगे तिरंगे पर भी लात मारी, जिससे मामला और गंभीर हो गया। घटना के बाद एसएसपी ने स्वयं मामले की निगरानी करने की बात कही है। पुलिस ने विशेष टीमों को संभावित ठिकानों की तलाश में भेज दिया है और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद जताई है