उत्तराखंड में चक्का जाम रहेगा, नहीं चलेंगे ऑटो-विक्रम

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



उत्तराखंड में 29 नवंबर को पूरे राज्य में ऑटो और विक्रम का चक्का जाम रहेगा। राज्य भर में कहीं भी ऑटो विक्रम नहीं चलेंगे।


दरअसल हाल ही में 10 साल पुराने ऑटो विक्रम को मार्च 2023 तक सड़कों से हटाने की डेडलाइन बताई गई है। हालांकि ये नियम अभी देहरादून, डोईवाला और ऋषिकेश, हरिद्वार में लागू किया गया लेकिन संगठन ने विरोध शुरु कर दिया है।

इसके साथ ही राज्य में गाड़ियों के फिटनेस सेंटर की कमी भी एक बड़ा मुद्दा है। देहरादून महानगर सिटी बस सेवा महासंघ ने एक ही फिटनेस सेंटर में जांच के लिए गढ़वाल के सभी वाहनों को भेजे जाने का विरोध किया है। महासंघ की मांग है कि हर जिले में कम से कम दो फिटनेस सेंटर खोले जाएं। वहीं एक ही कंपनी को फिटनेस सेंटर का काम देने पर भी महासंघ की आपत्ति है।


इसके साथ ही सीएनजी पंपों की कमी भी एक बड़ा मसला है। ऑटो और विक्रम वालों का कहना है कि सरकार ने सीएनजी पंप खोले नहीं हैं और वो डीजल से चलने वाले ऑटो विक्रम बंद कर रहे हैं। ऐसे में आम जनता को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।


वहीं 29 नवंबर को ऑटो और विक्रम चालक अपने वाहनों को लेकर विधानसभा के घेराव के लिए भी पहुंच रहें हैं। ऐसे में विधानसभा के आसपास से गुजरने वालों को असुविधा होना तय है।