हल्द्वानी शहर की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी की रहेगी निगरानी डीआईजी ने किया कंट्रोल रूम का शुभारंभ
हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम
उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार ने हल्द्वानी पहुंच कर यहां कोतवाली के बहुद्देश्यीय भवन में बनाये गए सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया।
करीब एक करोड़ रुपये की लागत से बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्देश्य हल्द्वानी के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों पर सीसीटीवी से नजर रखना है, ताकि हर छोटी बड़ी घटनाएं कैद हो सकें।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार ने कहा कि अब समय डिजिटल का है। ऐसे में पूरे शहर को सीसीटीवी से लैस रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि कई सारी अपराधिक घटनाओं को खोलने में सीसीटीवी भी मददगार साबित हुई है। साथ ही कई ऐसे पॉइंट सीसीटीवी से संचालित होते हैं, जहां पर यातायात काफी व्यस्त रहता है।
पुलिस महानिदेशक द्वारा सीसीटीवी के कंट्रोल रूम का आज लोकार्पण किया गया।
इस दौरान आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे, एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट, एसपी क्राइम जगदीश चंद्र, एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ भूपेंद्र धौनी, कोतवाल हरेन्द्र चौधरी समेत प्रदेश के कई अन्य अधिकारी मौजूद थे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें