सचिव मीनाक्षी सुंदरम और उनके निजी स्टाफ के साथ मारपीट, बॉबी पंवार समेत दो के खिलाफ केस दर्ज

Ad
ख़बर शेयर करें
minakshi sundaram

उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम और उनके निजी स्टाफ के साथ मारपीट और अभद्रता करने का मामला सामने आया है. तहरीर मिलने के बाद देहरादून पुलिस ने बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार और उनके दो साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

सचिव और उनके निजी स्टाफ के साथ मारपीट

पुलिस को मिली तहरीर में बताया गया कि बुधवार शाम करीब 6 बजकर 25 मिनट पर सचिवालय में बॉबी पंवार अपने दो साथियों के साथ सचिव स्वागत मिलने पहुंचे थे. सचिव ने जब उक्त व्यक्ति को मिलने के लिए अपने कक्ष में बुलाया गया तो उसके द्वारा सचिव के सामने दुर्व्यवहार गाली-गलौच, डराने-धमकाने और जान से मारने की धमकी दी गई. जिसके बाद सचिव ने अपने वरिष्ठ निजी सचिव और अपर सचिव को बुलाकर उन्हें बाहर भेजने के निर्देश दिए.

बॉबी पंवार समेत दो के खिलाफ केस दर्ज

शिकायतकर्ता वरिष्ठ निजी सचिव ने बताया इस दौरान बॉबी पंवार और उनके साथी उनसे भी धक्का मुक्की, हाथापाई और मारपीट करने लगे. इसके साथ ही उक्त व्यक्ति द्वारा सचिवालय से बाहर देख लेने की धमकी भी दी गई. पुलिस ने बॉबी पंवार और उनके दोनों साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Assault on Secretary Meenakshi Sundaram and her personal staff