Video- हल्द्वानी में गोवंश अवशेष मिलने पर बवाल, पथराव करने वाले 50 अज्ञात पर तोड़फोड़ का मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी के उजाला नगर इलाके में रविवार रात गोवंश का अवशेष मिलने के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। बरेली रोड पर करीब चार घंटे तक हंगामा और अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। पुलिस ने अभी तक तोड़फोड़ और पथराव करने वाले 50 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
video- https://youtube.com/shorts/63fJ_kEsjqo?si=wAG-5WFJY5t39DS_
तोड़फोड़ करने वालों पर मुकदमा दर्ज
पुलिस ने मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग FIR दर्ज की हैं। गोवंश अवशेष प्रकरण में अज्ञात के खिलाफ और तोड़फोड़ और पथराव मामले में 50 अज्ञात लोगों पर मुकदमा किया गया है। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया है, जबकि पुलिस सीसीटीवी और वीडियो फुटेज के आधार पर दंगाइयों की पहचान में लगी हुई है।
video- https://youtube.com/shorts/mifMngMKDac?si=M872N4KVTIzjsfg9
ये है पूरा मामला
बता दें रविवार रात करीब साढ़े सात बजे मंदिर के पास गोवंश अवशेष मिलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद देखते ही देखते बड़ी संख्या में हिन्दू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी। माहौल तनावपूर्ण होते देख कई थानों की पुलिस मौके पर भेजी गई, लेकिन रात आठ बजे के बाद भीड़ और अधिक उग्र हो गई। आक्रोशितों ने एक कार को क्षतिग्रस्त कर दिया और शमा डीलक्स नाम के रेस्टोरेंट पर भी पत्थर फेंके, जिससे शीशे चकनाचूर हो गए।
रेस्टोरेंट और पुलिसकर्मियों पर किया पथराव
रेस्टोरेंट के अंदर मौजूद लोग जान बचाकर भागे। पथराव में पुलिसकर्मी भी घायल हुए, जिसके बाद पुलिस ने लाठियां चलाकर भीड़ को हटाया और कई युवकों को हिरासत में लिया। शहर में कानून व्यवस्था को संभालने के लिए हल्द्वानी के मेयर गजराज सिंह बिष्ट भी मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने युवाओं से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
CCTV से हुआ चौकाने वाला खुलासा
मामले में नया मोड़ तब आया जब सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। cctc में एक कुत्ता मुंह में गोवंश अवशेष लाते हुए दिखाई दे रहा है और मंदिर के सामने सड़क किनारे छोड़कर जाता दिख रहा है। तनाव को देखते हुए पुलिस ने उजाला नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया और अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

