UKD नेता संतोष भंडारी के खिलाफ केस दर्ज, बाहरी लोगों की खुखरी से गर्दन काटने की कही थी बात

उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) की प्रदेश अध्यक्ष संतोष भंडारी के खिलाफ देहरादून पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. बता दें संतोष भंडारी ने बाहरी लोगों को लेकर भड़काऊ बयान दिया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
UKD नेता संतोष भंडारी ने दिया था भड़काऊ बयान
यूकेडी की प्रदेश अध्यक्ष संतोष भंडारी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. बता दें संतोष भंडारी ने बाहरी लोगों को लेकर भड़काऊ बयान दिया था. वायरल वीडियो में संतोष कहते हुए नजर आ रही थी कि बाहरी लोग जो उत्तराखंड में आकर दबंगई कर रहे हैं और पहाड़ियों को धमकाने का काम कर रहे हैं. ऐसे लोगों को पकड़कर पहाड़ियों को खुखरी से उनकी गर्दन काटनी चाहिए. साथ ही उन्होंने मैदानी लोगों की दुकान से पहाड़ियों को सामान न खरीदने की बात कही थी.
video link- https://youtube.com/shorts/sEM9TArNQ3k?si=HvWQYGStCGrzF6oo
संतोष भंडारी के खिलाफ केस दर्ज
मामले को लेकर देहरादून निवासी अमित तोमर ने संतोष भंडारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने संतोष भंडारी के खिलाफ बीएनएस की धारा 196 (1), 351 (3), 352, 353 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
संतोष भंडारी ने दी वायरल वीडियो को लेकर सफाई
Video link- https://youtu.be/j2ftX3CZW34?si=DIDUWZQ76gQpZBXk
बता दें इन दिनों संतोष भंडारी हिमाचल में है. हालांकि मुकदमा दर्ज होने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक और वीडियो को शेयर किया है. जिसमें वो अपने वायरल वीडियो को लेकर सफाई देते हुए नजर आ रही है. वीडियो जारी कर संतोष ने कहा कि उनकी बात को तोड़ मरोड़कर दिखाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अपनी राजनीति चमकाने के लिए संतोष भंडारी को मोहरा ना बनाएं तो अच्छा रहेगा. उत्तराखंड को मणिपुर बनाने की कोशिश न की जाए
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें