Vinesh Phogat Silver Medal मामले में CAS ने सुनाया फैसला, सामने आई बड़ी जानकारी, जानें

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat) के साथ पूरा देश इंतजार कर रहा है कि उनकी सिल्वर मेडल देने वाली अपील पर खेलों की मध्यस्थता करने वाले न्यायालय CAS क्या फैसला सुनाती है। इस दलील पर फैसला( Vinesh Phogat Silver Medal Appeal) 10 अगस्त को आना था। लेकिन अब इस इंतजार को बढ़ा दिया गया है। CAS ने इसकी तारीख 11 अगस्त कर दी है।


CAS ने प्रेस रिलीज जारी कर फैसले की डेट को आगे बढ़ाने की बात कही। जिसमें उन्होंने बताया कि फैसले के लिए 24 घंटे का इंतज़ार अभी और करना होगा। स्टेटमेंट में बताया गया कि विनेश फोगाट के डिसक्वालीफिकेशन केस में 11 अगस्त को शाम को फैसला सुनाया जाएगा। जिसके बाद 13 अगस्त को फैसले से जुड़ी जानकारी जारी होगी।

विनेश ने सिल्वर मेडल दिए जाने के लिए की अपील ( Vinesh Phogat Silver Medal)
जानकारी के लिए बता दें कि पेरिस ओलंपिक में महिला 50 किलोग्राम कुश्ती कैटेगरी के फाइनल मैच से पहले विनेश अयोग्य घोषित कर दी गई थी। वजह थी उनका वजन 100 ग्राम अधिक था। ऐसे में उन्हें ना सिर्फ डिस्क्वालीफाई कर दिया गया था। बल्कि उन्हें सिल्वर मेडल भी नहीं दिया गया। जिसके बाद सात अगस्त को विनेश ने उनको सिल्वर मेडल दिए जाने के लिए अपील दायर की। रेसलर का केस फेमस एडवोकेटहरीश साल्वे विदुष्पत सिंघानिया लड़ रहे है। इस मामले में पहले फैसला बीते दिन यानी 10 अगस्त को रात 9:30 बजे सुनाया जाना था। लेकिन फिर इसे बढ़ा दिया गया।