द्वाराहाट में कार गिरी खाई में ,वाहन स्वामी की हुई मौत बच्चे समेत तीन गंभीर रूप से घायल

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

द्वाराहाट skt.com

एक बहुत दुखद खबर आ रही है द्वाराहाट के नजदीक भासी गांव के पास एक निजी वाहन खाई में गिर गया वाहन स्वामी प्रयाग मिश्रा 55 की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

जबकि 18 वर्षीय एक बच्चे समेत दो महिलाएं घायल हो गई है जानकारी के अनुसार द्वाराहाट से डंगर खोला नौबड़ा के लिए आ रहे डंगर खोला निवासी प्रयाग मिश्रा तीन अन्य लोगों के साथ द्वाराहाट से लौट रहे थे तो इसी बीच भासी के पास उनका वाहन खाई में गिर गया और राहगीरों ने इसकी सूचना पूर्व विधायक महेश नेगी तक पहुंचाई।

महेश नेगी द्वाराहाट से घटना स्थल पर पहुंचे उन्होंने जिलाधिकारी एसडीएम एसपी को इस संबंध में सूचना दी। उनके त्वरित कार्यवाही पर रानीखेत में पोस्टमार्टम की तैयारी हुई है महेश नेगी स्वयं शव को लेकर रानीखेत पहुंच रहे हैं। जहां पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी ।

ताजा जानकारी के अनुसार करीब 2 00 फीट से अधिक गहरी खाई में गिरने के कारण वाहन स्वामी एवम डंगरखोला निवासी प्रयाग मिश्रा 55 वर्ष की मौत हो गई 18 वर्षी एक बच्चे के साथ दो महिलाएं भी घायल हुई है ।

फिलहाल पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही है महेश नेगी ने मृतक और घायलों के परिजनों को सांत्वना दी है और कहां है कि जो भी संभव होगा मदद कराई जाएगी