कैंसर मरीजों को 10 रुपए का बिस्किट दिया, फोटो खिंचाई और फिर वापस भी ले लिया, वीडियो वायरल!





राजस्थान के जयपुर के RUHS अस्पताल से एक वीडियो वायरल हो रही है। जहां पर कैंसर मरीजों को 10 रुपए के बिस्किट बांटे जा रहे है। बिस्किट देने पर फोटो भी खिंचवाई गई। यहां तक तो सब ठीक था। लेकिन जैसे ही फोटो खिंची गई, महिला ने मरीज के हाथ पर थमाया बिस्किट वापस भी ले लिया। वायरल होने के बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
कैंसर मरीजों को 10 रुपए का बिस्किट दिया, फोटो खिंचाई और फिर वापस भी ले लिया
दरअसल कुछ दिनों पहले जयपुर के RUHS अस्पताल में श्योपुर मंडल अध्यक्ष गोपाल लाल सैनी द्वारा सेवा पखवाड़ा आयोजित किया गया था। जिसमें बीजेपी(BJP) पदाधिकारियों द्वारा मरीजों की सेवा की गई।
video link/ https://youtu.be/sxmcJ-CWS6E?si=e7_ivHvxLYtK_neB
मरीजों को फल और बिस्किट बांटे गए। हालांकि वायरल वीडियो को देखकर ये साफ नजर आ रहा है कि ये सेवा कम दिखावा ज्यादा था। दरअसल बीजेपी महिला कार्यकर्ता ने एक मरीज को 10 रुपए का बिस्किट थमाया। जैसे ही फोटो खिंची उसे वापस भी ले लिया।
लोग इसे मार्केटिंग स्टंट कह रहे
हालांकि अगर आप ध्यान से देखेंगे तो महिला के पास पहले से ही बिस्किट का पैकेट था। लेकिन इस तरह से कैंसर पीड़ित मरीजों के दर्द को मार्केटिंग और फोटो के लिए इस्तेमाल किया जाना भी सही नहीं है। सोशल मीडिया पर लोग इसपर तंज कस रहे हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें