Live video बनाकर शख्स ने किया आत्महत्या का प्रयास, परिजनों पर लगाए गंभीर आरोप


जिंदगी की कीमत क्या होती है, यह समझ आता है जब कोई उसे खत्म करने के कगार पर पहुंच जाए. हरिद्वार के बुग्गावाला थाना क्षेत्र के बंदरजुड़ गांव से एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने आत्महत्या की कोशिश से पहले वीडियो बनाकर अपने ही रिश्तेदारों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
https://www.instagram.com/reel/DJyiCTuvD3b/?igsh=MTZ5ZmZpOXp3dThicw==
Live video बनाकर शख्स ने किया आत्महत्या का प्रयास
मामला बंदरजुड़ निवासी युवक कामिल का है, जिसने अपने घर के कमरे में खुद को बंद कर लिया और फांसी लगाने का प्रयास किया. इससे पहले उसने मोबाइल कैमरे पर एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें दस से अधिक रिश्तेदारों के नाम लेते हुए उन्हें अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है. वीडियो में कामिल ने साफ तौर पर कहा कि वह इन्हीं लोगों की वजह से अपनी जान दे रहा है.
फंदा कसते ही मचा हड़कंप
जैसे ही कामिल ने फंदे से लटकने की कोशिश की उसका गला कसने लगा और वह चीखने लगा. उसी दौरान उसके परिवार को भनक लग गई. परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर किसी तरह उसकी जान बचा ली. आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
कामिल का यह वीडियो अब इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह परिजनों के खिलाफ आरोप लगाता नजर आ रहा है. इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले को लेकर बुग्गावाला थाना प्रभारी निरीक्षक भगवान मेहर ने बताया कि पुलिस को युवक का वीडियो प्राप्त हुआ है. मामले की जांच जारी है.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें