ब्रेकिंग-प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे और महेंद्र भट्ट के बेटे के बीच व्यापारिक साझेदारी खत्म

ख़बर शेयर करें



पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और महेंद्र भट्ट के बेटे के होटल के लिए सरकारी जमीन पर सड़क बनाने का खुलासा किया था. जिसके बाद प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे ने महेंद्र भट्ट के बेटे के साथ व्यापारिक साझेदारी को खत्म कर दिया है. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है.

Ad


प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पीयूष अग्रवाल और महेंद्र भट्ट के बेटे के बीच व्यापारिक साझेदारी खत्म हो गई है. इसकी जानकारी पूर्व कैबिनेट मंत्री के बेटे पीयूष अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर साझा की. पियूष ने फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा कि मैंने व मेरे साझेदारों ने यमकेश्वर तहसील में स्थित एक भूखण्ड खरीदा था, जिसके सम्बन्ध में प्रचार किया जा रहा है. जिससे मेरी और मेरे पिता की छवि धूमिल हो रही है. पियूष आगे लिखते हैं कि उन्होंने उक्त साझेदारी को खत्म कर दिया है.

मेरे व मेरे साझेदारों द्वारा यमकेश्वर तहसील स्थित एक भूखंड क्रय किया गया था, जिसे लेकर कुछ लोगों द्वारा मात्र अपनी राजनैतिक स्वार्थपूर्ति के लिए अनावश्यक रूप से दुष्प्रचार किया जा रहा है और मेरी और मेरे पिता की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे मुझे व मेरे परिवार को अनावश्यक रूप से मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है। मेरे द्वारा अपनी उक्त साझेदारी को समाप्त कर दिया गया है तथा अब उक्त भूखंड से मेरा कोई संबंध नही है अतः उक्त भूखंड को लेकर मेरे या मेरे परिवार के किसी सदस्य को उक्त से संबंधित किसी कार्य को लेकर कोई अनर्गल टिप्पणी या दुष्प्रचार न किया जाये।

क्या था मामला ?
यमकेश्वर के ग्राम मराल में सरकारी भूमि पर बिना अनुमति के सड़क निर्माण किया जा रहा था. बता दें लक्सरधाम-काण्डी-डुगड्डा मोटर मार्ग से लगे क्षेत्र में 156 घन मीटर सरकारी भूमि काटकर सड़क बनाई जा रही है. ये सड़क एक निर्माणाधीन होटल तक पहुंचने के लिए बनाई जा रही थी, जिसमें उत्तराखंड के वरिष्ठ भाजपा नेताओं प्रेमचंद अग्रवाल और महेंद्र भट्ट के बेटों के नाम सामने आए थे. स्थानीय प्रशासन को संदेह था कि राजनीतिक प्रभाव के चलते इस अवैध निर्माण को संरक्षण दिया जा रहा था.