#Bus accident- तो घटगड तीब्र ढलान रही एक्सीडेंट का कारण! सुनिए घायलों की जुबानी देखे घायलों की सूची एसएसपी ने क्या दी जानकारी वीडियो
Kaladhungi skt.com
कालाढूंगी रोड पर घटगढ़ के पास पर्यटकों की एक बस (HR 38E 07824) खाई में गिर गई। हादसे में एक बच्चा,एक पुरुष सहित पांच महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल हो गए। यात्रियों के अनुसार बस में 31 लोग सवार थे जबकि कुछ अन्य स्टाफ के लोग दूसरी गाड़ी में सवार थे।
रात साढ़े दस बजे तक सुशीला तिवारी अस्पताल में 24 घायल पहुंच गए थे। इनके इलाज में टीम जुटी हुई थी। अनिल ने बताया कि वे दो दिन पहले घूमने आए थे। लौटते समय यह हादसा हुआ। हिसार (हरियाणा) से सात अक्तूबर को शैक्षणिक भ्रमण के लिए शिक्षकों का दल नैनीताल पहुंचा था और वहां यूथ हॉस्टल में रुका था।
यह दल न्यू मानव इंटरनेशनल स्कूल आर्यनगर, हिसार की बस और एक छोटे वाहन से आया था। रविवार को यह दल शाम 5.30 बजे नैनीताल से हिसार के लिए लौट रहा था। शाम को सवा छह बजे जिम कॉर्बेट म्यूजियम तिराहा से करीब 13 किमी पहले नलनी घटगढ़ के पास बस तीव्र मोड़ पर बस करीब डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। खाई से यात्रियों की चीखपुकार सुनकर राहगीरों ने पास में पुलिस चौकी को सूचना दी। पुलिस के साथ ही स्थानीय ग्रामीण भी लोगों को बचाने के लिए मौके पर पहुंचे।
घटना की मुख्य वजह चालक का बस से नियंत्रण खोना माना जा रहा है क्योंकि जिस जगह हादसा हुआ वहां तीव्र ढलान है।
हेल्पलाइन नंबर में अपनों की जानकारी ले सकते हैं – 8700058505
ये हुए हैं घायल सोनाली (26), पूजा ( 26 ), मोनिका ( 31 ), मुस्कान ( 21 ), कमलप्रीत कौर ( 13 ), इशिता (5), विनिता (28), सोनिया ( 26 ), अमरजीत (31), रोमिला (59), रोगन सिंह (34), प्रियंका (32), सुनिता ( 34 ), अभिषेक ( 23 ), शिवेंद्र कौर (40), कपिल (36), अंकित ( 14 ), उर्मिला (35), करीना (23), सुमन ( 42 ), अंजलि ( 41 ), बिंटू (25), विनोद कुमार (14) और मीनू (5) शामिल हैं। बता दें कि घायल हिसार के नौलीकला और आर्य नगर के रहने वाले हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें