हल्द्वानी बीच बाजार में सांडों ने किया बवाल ,देखें वीडियो

Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: शहर में इन दिनों आवारा पशुओं का आतंक है पशुओं के आतंक इस कदर है कि पशुओं के साथ-साथ इंसानों की भी जान जा रही है लेकिन हल्द्वानी नगर निगम इन आवारा जानवरों को पकड़ने का जहमत तक नहीं उठा रहा है।

video link- https://youtube.com/shorts/tIbZOiSus_U?si=W7VZDqqRCKmkAV3j

हल्द्वानी में बुधवार को तीन सांड आपस में बीच बाजार भीड़ गए और लड़ते-लड़ते बाजार में जा पहुंच गए.सांड को आपस में लड़ता देख देखकर दुकानदार इधर-उधर भागने लगे. वहां से निकलने वाले लोग खड़े होकर सांडो की लड़ाई देखने लगे. इस दौरान सांड लड़ते-लड़ते एक दुकान में घुस गया जहां दुकान के समान को गिरा दिया यहां तक की सांडो के चपेट में कई ठेला और बाइक भी आ गई जिसमें उनको नुकसान पहुंचा है