सरकारी जमीन पर बिल्डर बना रही थी कॉलोनी, प्रशासन ने की सील
उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में सरकारी जमीन पर बिल्डर द्वारा कॉलोनी काटने का मामला सामने आया है। प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर बिल्डर के कार्यालय को सील कर दिया। इसके साथ ही कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
सरकारी जमीन पर बन रही कॉलोनी को किया सील
किच्छा के हल्द्वानी बाईपास पर सरकारी जमीन पर बन रही कॉलोनी के कार्यालय में एसडीएम कौस्तुभ मिश्र टीम के साथ पहुंचे और उसे सील कर दिया है। ये कॉलोनी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर विकसित की जा रही थी। प्रशासन की टीम ने जमीन की पैमाइस की कार्यवाही भी शुरू की है।
पहले भी विवादों में रह चुकी है बिल्डर
बता दें कि किच्छा के हल्द्वानी बाईपास पर एलाइड प्लस इंफ्रा एंड अदर्स की बिल्डर प्रिया शर्मा द्वारा ये कॉलोनी बनाई जा रही थी। इस से पहले भी प्रिया शर्मा द्वारा रुद्रपुर में जो कॉलोनी बनाई गई थी जो वो विवादित रही है और अभी भी मामला कोर्ट में लंबित है। इतना ही नहीं प्रिया शर्मा का नाम एनएच 74 में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में भी सामने आया था। अब एक बार फिर से प्रिया शर्मा के द्वारा किच्छा में सरकारी भूमि पर कॉलोनी काटने के बाद प्रिया शर्मा सुर्खियों में है।
4 एकड़ से ज्यादा कृषि भूमि पर विकसित की जा रही थी कॉलोनी
बताया जा रहा है कि चार एकड़ से अधिक कृषि जमीन पर ये कॉलोनी विकसित की जा रही थी। जिसमें सिंचाई विभाग की गुल और चकरोड़ की जांच की जा रही है। एसडीएम ने बताया जल्द ही सरकारी जमीन को कब्जे में लेने की प्रक्रिया की जाएगी। किच्छा के तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि हल्द्वानी रोड पर एलाइड प्लस इंफ्रा एंड अदर्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा कॉलोनी काटी जा रही थी। जिसको सील करने के साथ कारण बताओ नोटिस दिया गया है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें