टूटा गतिरोध -रेट तय, इतने रुपए कुंतल पर राजी हुए वाहन एवं क्रेशर स्वामी#stone creshers

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

मोटाहल्दु/लालकुआं एसकेटी डॉट कॉम

आखिरकार 3 महीने से अधिक से चल रहा गतिरोध समाप्त होने के बाद खनन संघर्ष समिति को जीत का स्वाद मिला. स्टोन क्रेशर जो गोला नदी नजदीक है वहां पर 33 रूपया ₹50 प्रति क्विंटल के हिसाब से गोला से आरबीएम खरीदा जाएगा. इसके साथ ही स्टोन क्रशर और वाहन स्वामी अब सहमत हो गए हैं.अब खनन संघर्ष समिति का आंदोलन समाप्त कर दिया गया है.

91वें दिन के क्रशर स्वामियों से रेट को लेकर हुए समझौते के बाद समापन किया गया, इससे पूर्व वाहन स्वामियों और स्टोन क्रेशर संचालकों के बीच रेट को लेकर हुए समझौते के बाद लंबे समय से चला आ रहा गतिरोध भी समाप्त हो गया।


धरना स्थल पर पहुंचे तहसीलदार सचिन कुमार ने खनन व्यवसायियों से विस्तृत बातचीत की, तथा निर्णय निकल जाने के बाद जूस पिलाकर बैठे सभी वाहन स्वामियों को विधिवत उठाया। इस मौके पर धरना स्थल में सभी खनन गेटों के अध्यक्ष, प्रभारी, वाहन स्वामियों की सहमति के बाद ही धरना समाप्त हुआ, इस मौके पर ग्राम प्रधान संगठन की अध्यक्ष रुकमणी नेगी, जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला ने भी तहसीलदार सचिन कुमार के साथ मिलकर गौला खनन संघर्ष समिति का धरना समाप्त कराने में सहयोग दिया।

आंदोलन के संयोजक रमेश चंद जोशी ने कहा यह खनन व्यवसायियों की ऐतिहासिक जीत है, उन्होंने कहा कि समिति के पदाधिकारी सात सूत्रीय मांगों को लेकर धरने में बैठे थे और आज उनकी सभी मागें पूरी हो गई है।
जिसके लिए उन्होंने क्षेत्रीय विधायक, उत्तराखंड शासन, उच्च न्यायालय एवं स्टोन क्रेशर एसोसिएशन का धन्यवाद किया। इससे पूर्व स्टोन क्रेशर एसोसिएशन और गौला खनन संघर्ष समिति के बीच रेट को लेकर समझौता हो गया, जिसमें खनन गेटों के नजदीक पर जो भी स्टोन क्रेशर एवं स्टाक है उनमें 33 रूपया 50 पैसे का भाड़ा तय हुआ। जिसको सभी वाहन स्वामियों ने सहर्ष स्वीकार किया और आंदोलन खत्म किया।