ब्रेकिंग-उत्तराखंड हादसा : कांवड़ियों का ट्रक पलटा, एक की मौत, 14 घायल

Ad
ख़बर शेयर करें
टिहरी में भीषण सड़क हादसा : कांवड़ियों का ट्रक पलटा, एक की मौत, 18 घायल

टिहरी से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. जाजल फकोट के बीच एक कांवड़ यात्रियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में एक कांवड़िये की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 14 श्रद्धालु घायल हैं. घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया है.

कांवड़ियों का ट्रक पलटा

हादसा बुधवार सुबह का बताया जा रहा है. हादसे के दौरान ट्रक में 15 कांवड़िये सवार थे. बताया जा रहा है जाजल फकोट के बीच में कांवड़ियों का ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में एक यात्री की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 14 श्रद्धालु घायल बताये जा रहे हैं.

A truck carrying Kanwariyas overturned in Tehri
टिहरी में हादसा

एक की मौत, 14 घायल

घायलों को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए नरेंद्र नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया. जहां से चार कांवड़ियों की हालत को गंभीर देख चिकित्सकों ने एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया है. जबकि अन्य का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कांवड़ियों का ट्रक ऋषिकेश से गंगोत्री की ओर जा रहा था.