ब्रेकिंग-Uksssc यूके एसएससी पेपर लीक मामले में आरोपी मनराल को इस वजह से मिली short-term बेल

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेडी डॉट कॉम

Uksssc पेपर लीक मामले में देहरादून जेल में बंद रामनगर निवासी चंदन मनराल को हाईकोर्ट ने शॉर्ट टर्म बेल दे दी है आज हाईकोर्ट में चंदन मंडल के स्वास्थ्य खराब होने की वजह से पेश किए गए प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा ने उन्हें शॉर्ट टर्म बेल देते हुए कहा कि वह अपना उपचार करा सकते हैं तथा जमानत की अवधि समाप्त होने से पहले ही वह सरेंडर कर ले।

आरोपी चंदन मंडल की ओर से दिए गए प्रार्थना पत्र में यह अपील की गई कि वह बीमार है तथा उन्हें अपना उपचार कराना है इसलिए उन्हें शॉर्ट टर्म बेल दी जाए

यूके ट्रिपल एससी पेपर लीक मामले में आरोपी चंदन मंडल पर वर्ष 2014 15 से लेकर अब तक करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित करने का आरोप है तथा इसी के चलते वह देहरादून जेल में बंद थे। तथा इससे पहले गैंगस्टर एक्ट लगाते हुए उनके स्टोन क्रेशर के अलावा मुख्य मार्ग पर प्लॉट के साथ ही लखनपुर स्थित उनके भवन को सरकार ने सीज कर दिया था। उन्हें हाकम सिंह तथा केंद्र पाल का नजदीकी बताया जाता है