ब्रेकिंग- आधी रात को हुई कार्रवाई वर्षों से से बंद पड़ा सार्वजनिक रास्ता डीएम के निर्देश पर एक झटके में आधी रात को ऐसे खुला जानें पूरी खबर
हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम
मुख्यमंत्री पोर्टल और मानवाधिकार आयोग में क्षेत्र वासियों की ओर से शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने पुलिस प्रशासन को निर्देश देते हुए आधी रात को सड़क पर लगे लोहे के एंगल हटवा दिए जिसके बाद अब लोग निर्बाध रूप से तल्ला गोरखपुर और मुखानी के तल्ली बमोरी क्षेत्र में निर्बाध रूप से आवागमन करने लगे हैं इससे पहले यहां पर लोहे के एंगल लगा दिए गए थे जिससे स्कूटर सवार और साइकिल सवारों को आरपर जाने में दिक्कत होती थी इसके अलावा सामान ले जाने में भी परेशानी का सामना क्षेत्रीय लोगों को करना पड़ता था।
प्रशासन सिंचाई विभाग तथा कोतवाली के अलावा हीरा नगर चौकी में कई बार शिकायत करने के बाद भी पर अवैध रूप से लगाए गए लोहे के एंगल को हल्द्वानी पुलिस और प्रशासन के अधिकारी विगत कई वर्षों से नहीं हटा पाए
उसे जनपद नैनीताल के तेजतर्रार और ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी थानाध्यक्ष पुलिस थाना मुखानी जनपद नैनीताल के द्वारा राजस्व पटवारी अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में देर रात्रि हटाकर सार्वजनिक रास्ते को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देश पर हटाने की कार्रवाई देर रात्रि संपन्न की गई ।
उल्लेखनीय है कि वार्ड तल्लागोरखपुर तथा वार्ड तल्ली बमोरी को जोड़ने वाली सार्वजनिक नहर की पुलिया से तो घर जाने वाला रास्ता जो बेलवाल बिस्कुट फैक्ट्री से विवेकानंद हॉस्पिटल को जाता है उपरोक्त सार्वजनिक रास्ते में कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से लोहे के एंगल डालकर सार्वजनिक मार्ग को अतिक्रमण करके बंद कर दिया गया । जिससे आम जनता को काफी परेशानी हुई ।
इस मामले में स्थानीय लोगों द्वारा उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग तथा उत्तराखंड सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज की गई शिकायतों का संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग द्वारा इस मामले पर जिलाधिकारी नैनीताल को भी कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे ।
प्रशासन के संज्ञान में मामला आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा उपरोक्त सार्वजनिक रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश थानाध्यक्ष पुलिस थाना मुखानी रमेश सिंह बोरा को दिए गए । रात्रि थानाध्यक्ष पुलिस थाना मुखानी राजस्व विभाग तथा अन्य विभागों के अधिकारी मौके पर गए और इनके द्वारा वर्षों पुरानी सार्वजनिक सड़क को मुखानी क्षेत्र में अतिक्रमण मुक्त कराकर लोहे के अवैध रूप से डाले गए एंगलो को कटवाकर सार्वजनिक सड़क को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया ।
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त सार्वजनिक सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने के संदर्भ में पूर्व में चौकी प्रभारी पुलिस चौकी हीरानगर सिंचाई विभाग के अधिकारियों तथा नगर निगम हल्द्वानी के अधिकारियों द्वारा कार्रवाई करने से इंकार कर दिया गया था तथा मामले को राजस्व विभाग का बताया गया था जिस कारण आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा ।
आखिरकार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देश पर थाना अध्यक्ष पुलिस थाना मुखानी द्वारा पुलिस थाना हल्द्वानी के क्षेत्र में लगे अवैध अतिक्रमण को हटाकर सार्वजनिक मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है । सार्वजनिक मार्गों को अतिक्रमण मुक्त करने पर स्थानीय जनता द्वारा थाना अध्यक्ष पुलिस थाना मुखानी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल का आभार व्यक्त किया है ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें