ब्रेकिंग दर्दनाक हादसा- ट्रेन की चपेट में आकर पूर्व सैनिक समेत दो लोगों की मौत

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

सुलतानपुर जंक्शन और उत्तर गांव में ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक सेवानिवृत्त फौजी सत्यनारायण पांडेय भी शामिल हैं जो ट्रेन से उतरते समय हादसे का शिकार हो गए। दूसरा मामला राजकुमार का है जो रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गए। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

Hero Image
ट्रेन की चपेट में आकर पूर्व सैनिक समेत दो की मौत।

सुलतानपुर जंक्शन पर व उत्तर गांव में सेवानिवृत्त फौजी समेत दो लोग ट्रेन की चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। रेलवे पुलिस छानबीन कर रही है।

भदैंया : बभनगवां निवासी सत्यनारायण पांडेय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद जौनपुर के मछली शहर में नगर निकाय में गार्ड के पद पर तैनात थे। गुरुवार को ड्यूटी करके शाम को वाराणसी- सुलतानपुर पैसेंजर ट्रेन से घर वापस लौट रहे थे।

रात करीब 10:30 बजे जब ट्रेन सुलतानपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंची तो वे उतरते समय उसकी चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। अचानक हुई घटना से पत्नी मंजू समेत परिवारजन दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। देहात कोतवाल अखंडदेव मिश्र ने बताया कि जीआरपी कार्रवाई कर रही है।

कुड़वार  राजापुर निवासी राजकुमार धम्मौर के लंगड़ी गांव में रह रहे चाचा के यहां गए हुए थे। वह देर शाम वापस घर लौट रहे थे। उत्तर गांव रेलवे अंडरपास में पानी भरा होने के कारण रेलवे ट्रैक से पार हो रहे थे। इसी बीच वे किसी ट्रेन की चपेट में आ गए। इससे उनकी मौत हो गई।

राजकुमार काम से कम सुनता थे और अविवाहित थे। थानाध्यक्ष अमित मिश्र ने बताया कि घटना की जानकारी है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

Ad