ब्रेकिंग-लो जी पुलिस की fb हुई हैक, युवती की अश्लील वीडियो कर दी अपलोड

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

देहरादून skt. com

एक बहुत बड़ी खबर आ रही है उत्तराखंड पुलिस की ऑफिशियल फेसबुक साइट को हैकरों ने हैक कर दिया तथा उसमें एक युति की अश्लील फोटो अपलोड कर दी यह फोटो वीडियो 3 मिनट तक पुलिस की ऑफिशल साइट में लगी रही इससे पहले पुलिस इस मामले को देखते और इस पर हटाने की कार्रवाई करती इस पर लोगों के कमेंट्स और शेयर्स की बौछार हो गई

साइबर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात करने वाली पुलिस की खुद की ऑफिशल वेबसाइट करो उन्हें हैक कर उन्हें चुनौती दे डाली जैसे ही आला अधिकारियों को इस हैकिंग की सूचना मिली और उन्होंने इसे देखा तब तक सैकड़ो लोगों ने इस पर पुलिस की लापरवाही पर कमेंट कर दिए।

जब पुलिस की वेबसाइट सुरक्षित नहीं है तो आम आदमियों के ऑफिशियल पेजोऔर वेबसाइट की क्या विसात।

उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। साइबर अपराधियों ने इस बार उत्तराखंड पुलिस को ही चुनौती दे डाली। बता दें साइबर अपराधियों ने उत्तराखंड पुलिस का आधिकारिक फेसबुक पेज हैक कर दिया। फिलहाल एसटीएफ और साइबर पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
घटना रविवार दोपहर की है। साइबर अपराधियों ने उत्तराखंड पुलिस का आधिकारिक फेसबुक पेज का पासवर्ड और लॉगिन आईडी हासिल कर फेसबुक की प्रोफाइल पिक्चर को बदलकर एक युवती की अश्लील तस्वीर लगा दी। कुछ ही देर में लोगों ने इस पर कमेंट की बौछार
नजर पड़ते ही पुलिस की सोशल मीडिया टीम ने प्रोफाइल पिक्चर को बदला। खबर के वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। एसटीएफ पुलिस और साइबर पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है।

3 मिनट के छोटे से समय में इसे 750 लोगों ने लाइक किया वहीं 77 लोगों ने इस पर कमेंट्स भी कर दिए वही नौ लोगों ने इसे शेयर भी कर दिया जब पुलिस को इस करतूत की पता चले तो उन्होंने तुरंत इस अश्लील फोटो को हटाया और पुलिस का लोगो लगाया

अश्लील फोटो पर फॉलोवर्स ने पुलिस की खिंचाई करते हुए अपने कॉमेंट्स लिखें दीप जोशी ने लिखा है कि क्या उत्तराखंड का पुलिस फेसबुक भी सेफ नहीं है तो आम लोगों का क्या होगा ।वही एमजी ने यह लिखा कि दया कुछ तो गड़बड़ है। मुकुल चंद्र आर्य ने लिखा है कि इसमें बॉबी पवार का हाथ हो सकता है रोज-रोज मांगते मांगते पुलिस से खेलने लग गया

पुलिस के डीजीअशोक कुमार ने कहा कि पुलिस की साइबर टीम में काम करने वाले ने एक्सचेंज करके फोन खरीदा और वह पुलिस की आईडी को लोग आउट करना भूल गया जिससे फोन खरीदा है उसने ही यह गड़बड़ की है शीघ्र ही जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया जाएगा