ब्रेकिंग-हल्द्वानी में दिलचस्प हुआ मुकाबला : कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ने BJP उम्मीदवार पर लगाए गंभीर आरोप

Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ने BJP उम्मीदवार पर लगाए गंभीर आरोप

हल्द्वानी में कांग्रेस और भाजपा के बीच मेयर पद के चुनाव को लेकर दिलचस्प मुकाबला जारी है. इस बीच कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी ललित जोशी ने भाजपा प्रत्याशी गजराज बिष्ट पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ने BJP उम्मीदवार पर लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी का आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी गजराज बिष्ट ने आईटीआई गैंग को संरक्षण देने का काम किया है. आरोप है कि भाजपा के अपराधी तत्वों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पम्पलेट बांटने से रोका है, जो कि हल्द्वानी की स्वच्छ राजनीति के लिए घातक है

अराजक तत्वों का बोलबाला रहेगा तो शहर की फिजा होगी खराब : जोशी

ललित जोशी ने कहा भले ही विपक्षी पार्टी में अच्छे लोग हों, लेकिन अगर चुनावी राजनीति में अराजक तत्वों का बोलबाला रहेगा तो हमारे शहर की फिजा खराब होगी. जोशी ने कहा चुनाव को चुनाव की तरह लड़ा जाना चाहिए, न की गुंडागर्दी और गैंग के बल पर. उन्होंने यह भी कहा कि शहर के लोग अच्छी तरह जानते हैं कि कौन सा गैंग कहां सक्रिय है.

जनता देगी भाजपा को जवाब : जोशी

जोशी ने कहा ऐसी स्थिति में कांग्रेस कार्यकर्ता राजनीति कर सकते हैं, लेकिन गुंडागर्दी और अराजकता का कोई स्थान नहीं होना चाहिए. जोशी ने कहा कि जनता इन गतिविधियों का जवाब जरुरी देगी. कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी ने कहा कि जनता मतदान वाले दिन इन गतिविधियों का जवाब जरूर देगी और चुनावी प्रक्रिया को स्वच्छ रखने में अहम भूमिका निभाएगी