ब्रेकिंग – @ haldwani अभी अभी गोरा पड़ाव के पास टेम्पो पलटा कई महिलाए-बच्चे चोटिल बारतियों ने सीधा किया टेम्पो चोटिलो को…

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

गोरापड़ाव के पास टेम्पो पलट गया. टेंपो पलटने से कई महिलाएं और बच्चे चोटिल हो गए. गनीमत रही कि वहां पर बारात में आए कुछ लोग चाय नाश्ता कर रहे थे उन्होंने टेंपो को सीधा कर घायल सवारियों को बाहर किया.

जानकारी के मुताबिक गोरा पड़ाव के नजदीक सोनिका गार्डन में आनंदपुर क्षेत्र के एक बारात आई हुई थी और रोड़ में जाम लगा हुआ था टेंपो चालक में जल्दी बाजी में निकालने के चक्कर में आधा टेंपो चालक से बाहर निकाल दिया सड़क समतल नहीं होने की वजह से टेंपो पलट गया और वहां पर चीख पुकार मच गई.

वहीं पर बाराती चाय नाश्ता कर रहे थे जैसे उन्होंने देखा कि पीछे से कोई आवाज हुई है उन्होंने टेंपो पलटा हुआ देखा तुरंत आनन-फानन में टेंपो को सीधा किया और घायल लोगों को बाहर निकाला तीन महिलाएं चोटिल हुई कई बच्चे भी महिलाओं के नीचे दब गए. एक महिला के पांव में रॉड पड़ी हुई थी . उसे बहुत ज्यादा दर्द होने लगा तो इस बीच बारात में आए यशपाल सिंह बिष्ट ने अपनी गाड़ी से फर्स्ट l नेटबॉक्स पेन किलर और बीटाडीन से उनका प्राथमिक उपचार किया जो सवारी कम चोटिल थी अपने घर को चली गई

Ad Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.