Breking-सोशल मीडिया पर वायरल हुआ CS के हवाले से बना फर्जी पत्र, तीन के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के हस्ताक्षर से जारी पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जांच में पत्र फर्जी पाए जाने पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ CS के हवाले से बना फर्जी पत्र
दरअसल देहरादून पुलिस के पास एक लेटर पहुंचा था. जिसमें नीरज कश्यप निवासी सहसपुर को सुरक्षा देने की बात कही थी. ये पत्र मुख्य सचिव के हवाले से बनाया गया था. जब इसकी जांच की कई तो पत्र फर्जी निकला. इसमें हस्ताक्षर किसी और शासनादेश से कॉपी पेस्ट किए गए थे. पत्रांक का नंबर भी किसी और आदेश का था. जांच में पत्र फर्जी पाए जाने पर पुलिस ने नीरज कश्यप, पंडित राज आचार्य और सुधीर मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
तीन के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने नीरज कश्यप को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे पत्र देहरादून के रहने वाले पंडित आचार्य उर्फ नागेंद्र ने भेजा था. पंडित आचार्य खुद को गोरखनाथ मठ से जुड़ा हुआ और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का सलाहकार होने का दावा करता है. पुलिस ने आचार्य से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे ये पत्र लखनऊ से सुधीर मिश्रा ने भेजा है. वहीं मामले को लेकर एसएसपी देहरादून का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें