ब्रैकिंग-#credit उधार देना बना जान की आफत, कर्जदार ने कैंची से कर दिया घायल
अल्मोड़ा skt.com
सावधान रहें अगर आप किसी को उधार दे रहे हैं तो समझिए कि आप पुण्य कर रहे हैं लेकिन यह पुण्य तब तक ही आपके साथ रहेगा जब तक आप उसे उधारी वापस लौटने का तकाजा ना करें जैसे ही अपने तकाजा शुरू किया आपकी जान पर बन सकती है ऐसा ही एक मामला अल्मोड़ा के धारण वाला में सामने आया जहां दुकानदार ने उधर के पैसे मांगे तो गुस्साए ग्राहक ने दुकानदार पर कैंची से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया
जानकारी के मुताबिक धारानौला में उधारी की रकम मांगने पर ग्राहक ने दुकानदार पर कैंची से हमला कर दिया। इस घटना में दुकानदार घायल हो गया और जान बचाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचा।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।. पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को धारानौला स्थित चीनाखान निवासी मनीष कुमार पांडे अपनी दुकान में बैठा था।
इसी दौरान दुकान में पहुंचे मकेड़ी निवासी भगवान सिंह से उसने उधारी की रकम मांगी। इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया। सीओ विमल प्रसाद ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के बाद आरोपी के खिलाफ आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें